Students can benefit from Sarangi Class 2 Solutions Chapter 9 दुनिया रंग-बिरंगी by practicing regularly and seeking help when needed.
Class 2 Hindi Chapter 9 Duniya Rang Birangi Question Answer
Duniya Rang Birangi Class 2 Question Answer
दुनिया रंग बिरंगी के प्रश्न उत्तर
सोचिए और लिखिए :
प्रश्न 1.
अपनी पसंद के रंग पर कविता लिखिए, जैसे ‘दुनिया रंग-बिरंगी’ को लिखा गया है-
_______________
_______________
_______________
_______________
उत्तर :
“सफ़ेदा ” जैसे ” सफ़ेद ” दूध” है”;
“दही “और ” छाछ ” भी ” है।
“हल्की”सी ” रूई ” सफ़ेद”
” मेरे ” दाँत ” भी ” सफ़ेद” हैं।
प्रश्न 2.
कविता में नीले रंग के कुछ उदाहरण आए हैं, जैसे- खुला आकाश। कविता में आए उदाहरणों से अलग आप अपने अनुभव से नीले और पीले रंग के कुछ उदाहरण लिखिए-
_____________
_____________
उत्तर :
शब्दों का खेल :
बेमेल शब्द को ढूँढ़कर लिखिए-
उत्तर :
Sarangi Class 2 Hindi Chapter 9 दुनिया रंग-बिरंगी Summary
Sarangi Hindi Book Class 2 Chapter 9 दुनिया रंग-बिरंगी कविता का सार
यह कविता देविका रंगाचारी जी ने लिखी है। वे बताती हैं कि यह दुनिया बहुत ही रंग-बिरंगी है। अगर नीले रंग की बात करें तो खुला, विशाल आकाश नीले रंग का है, सागर का पानी भी नीले रंग का है। इसी तरह मोर के सुंदर पंख और पेड़ पर बैठे पंछी भी दुनिया को रंग-बिरंगी बनाते हैं। पीले रंग की बात हो तो चमचमाता सूरज, पके आम और केले पीले रंग के होते हैं। सब्जियों में नींबू और फूलों में सूरजमुखी का फूल भी पीला ही होता है। इसी तरह सेब, खुशबूदार गुलाब का फूल, चेरी, लाल टमाटर और नाक की फुंसी भी लाल रंग की होती है। अगर हरे रंग की चीज़ें देखें तो हरी-हरी घास, मीठे-मीठे मटर, पालक, बंदगोभी और पेड़ों के हरे-हरे पत्ते हैं। इस तरह इन रंगों से दुनिया और भी सुंदर और रंगीन दिखती है।
Sarangi Hindi Book Class 2 Chapter 9 दुनिया रंग-बिरंगी काव्यांशों की व्याख्या
1. नीला! जैसे खुला आकाश है,
सागर का नीला पानी है,
मोर के सुंदर पंख हैं,
और पेड़ पर बैठे पंछी हैं।
पीला! जैसे चमचमाता सूरज है,
पका आम और केला है,
सब्जियों में नींबू है,
और सूरजमुखी का फूल है।
व्याख्या – खुला आकाश नीले रंग का है, सागर का पानी भी नीला है। मोर के सुंदर नीले पंख और पेड़ पर बैठे पंछी दुनिया को रंग-बिरंगी बनाते हैं। चमचमाता सूरज, पका आम और केला पीले रंग के होते हैं। सब्ज़यों में नींबू और फूलों में सूरजमुखी का फूल भी पीला होता है।
2. लाल! जैसे फूलों में सेब है,
खुशबूदार फूल गुलाब है,
चेरी और लाल टमाटर है,
और मेरी नाक पर फुंसी है।
हरा! जैसे हरी-हरी ये घास है,
मीठे-मीठे मटर हैं,
पालक और बंदगोभी है,
और पेड़ के हरे-हरे पत्ते हैं।
व्याख्या – यदि हम लाल रंग की बात करें तो फलों में सेब, फूलों में खुशबूदार गुलाब; चेरी और टमाटर हैं। और तो और नाक की फुंसी भी लाल रंग की है। इसी तरह दुनिया में हरे रंग की बहुत-सी चीज़े हैं। हरी-हरी घास, मीठे-मीठे मटर, पालक, बंदगोभी और पेड़ों के पत्ते हरे होते हैं।