Students can benefit from Sarangi Class 1 Solutions Chapter 9 आलू की सड़क by practicing regularly and seeking help when needed.
Class 1 Hindi Chapter 9 Aalu Ki Sadak Question Answer
Aloo Ki Sadak Class 1 Question Answer
आलू की सड़क के प्रश्न उत्तर
बातचीत के लिए :
प्रश्न 1.
बंदर ने कैसे पता लगाया होगा कि भालू कहाँ जा रहा है?
उत्तर :
रास्ते में पड़े हुए आलूओं को देखकर।
प्रश्न 2.
भालू ने बंदर को कोई उत्तर क्यों नहीं दिया होगा?
उत्तर :
भालू नहीं चाहता था कि बंदर यह जाने कि वह कहाँ जा रहा है।
प्रश्न 3.
यदि रास्ते में पानी होता, तब धप्प की जगह क्या आवाज़ आती?
उत्तर :
पानी में छण्प की आवाज़ आती।
प्रश्न 4.
अगर बोरे में छेद नहीं होता, तो कहानी में आगे क्या होता? अपनी कहानी सुनाइए।
उत्तर :
छात्र सोचें और कहानी सुनाने का प्रयास करें।
आवाज़ें तरह-तरह की –
हमें आस-पास कई प्रकार की आवाजें सुनाई देती हैं,
जैसे-
घंटी बजने पर ‘टन-टन’
बादल गरजने पर ‘घड़-घड़’
पानी टपकने पर ‘टप-टप’
बताइए, इन वस्तुओं की आवाज़ें कैसी होती हैं-
उत्तर :
सही उत्तर चुनकर लिखिए –
- बंदर कौन-से पेड़ पर बैठा था? (पीपल/बेर)
- भालू कहाँ जा रहा था? (नानी के घर/दादी के घर)
- भालू ने बोरे में क्या रखा था? (आलू/मूली)
उत्तर :
- पीपल
- नानी के घर
- आलू।
नीचे दिए गए चित्रों को वाक्यों के साथ जोड़िए –
उत्तर :
शब्दों का खेल :
प्रश्न 1.
‘ब’ से शुरू होने वाले शब्दों को पहचानिए, अनुमान लगाकर पढ़िए और लिखिए-
उत्तर :
‘ब’ से शुरू होने वाला शब्द-बस्ता।
प्रश्न 2.
नीचे दिए गए चित्रों के नाम सुनिए-
बताइए, इन नामों की पहली ध्वनि में क्या अंतर है?
उत्तर :
उल्लू, कुरता तथा सुराही के नामों की पहली ध्वनि में ‘उ’ जुड़ा है तथा ऊन, फूल तथा सूरज के नामों की पहली ध्वनि में ‘ऊ’ जुड़ा है।
प्रश्न 3.
नीचे दिए गए चित्रों के नाम बताइए और लिखिए-
उत्तर :
प्रश्न 4.
‘भालू’ शब्द में ‘भा’ और ‘लू’ अक्षर जुड़े हुए हैं। यदि ‘भा’ की जगह ‘का’, ‘ला’, ‘ता’, ‘बा’, ‘शा’ जोडें, तो क्या शब्द बनेगा? इन्हें लिखिए और पढ़कर सुनाइए-
उत्तर :
प्रश्न 5.
सबसे बड़े पत्ते में हरा रंग भरिए-
उत्तर :
छात्र स्वयं रंग भरें।
Sarangi Class 1 Hindi Chapter 9 आलू की सड़क Summary
Sarangi Hindi Book Class 1 Chapter 9 आलू की सड़क कहानी का सार
एक भालू था। उसे नानी के घर दूर जाना था। रास्ते में खाने के लिए भालू ने एक बोरा आलू पीठ पर रख लिए। पर बोरे में तो छेद था। भालू आगे बढ़ता जाता- धप्प, धप्प, धप्पा। बोरे से आलू टपकते जाते- टप्प, टप्प, टप्प। रास्ते में पीपल के पेड़ पर एक बंदर बैठा था। उसने भालू से पूछा, “कहाँ जा रहे हो, भैया”? लेकिन उत्तर में बंदर ने बस धप्प, टप्प, धप्प, टप्प, धप्प, टप्प ही सुना।
उसने पेड़ से नीचे देखा। रास्ते में आलू पड़े हुए थे। यह देखकर बंदर मन-ही-मन बोला- भालू चाहे न बताए, पर मैं पता लगा सकता हूँ। वह खुश होकर भालू के पीछे-पीछे चलता रहा।
शब्दार्थ :
आलू – एक प्रकार की सब्जी।