Students can easily access the NCERT Solutions for Class 9 Sanskrit Abhyasvan Bhav Sanskrit Class 9 Solutions Chapter 9 समासाः Questions and Answers which include deep explanations provided by our experts.
Abhyasvan Bhav Sanskrit Class 9 Solutions Chapter 9 समासाः
दो शब्दों को नियमानुसार जोड़ने पर नए शब्द का निमार्ण होता है। शब्दों के मेल से नए शब्द बनाने की यही प्रक्रिया ‘समास’ कहलाती है। दूसरे शब्दों में संक्षिप्त करने की विधि ‘समास’ है।
समास के मुख्य रूप से चार भेद हैं-अव्ययीभाव, तत्पुरुष, द्वंद्व तथा बहुव्रीहि। तत्पुरुष समास के दो मुख्य भेद हैं-द्विगु एवं कर्मधारय इस अध्याय में केवल तत्पुरुष, द्विगु और द्वंद्व समास ही समझाया गया है।
अभ्य (पृष्ठ 111-112)
1. प्रदत्तपदानां विग्रहं कृत्वा समासनाम लिखत
2. प्रदत्तपदेषु समासं कृत्वा समासनाम लिखत